Rajasthan Police Constable Exam Pattern & Syllabus PDF

  • Post comments:0 Comments
  • Post category:Syllabus
  • Reading time:21 mins read

Updated Rajasthan Police Syllabus & Exam Pattern

Hello, friends, do you want to prepare for the upcoming Rajasthan Police Constable Recruitment 2020?

And, looking for the syllabus and exam pattern for the same.

Then this article is for you, in this post to help with your Rajasthan Police Constable exam preparation we had provided the following:

  • What is the selection procedure for Rajasthan Police Constable recruitment?
  • How is the written exam pattern of Rajasthan Police Constable recruitment?
  • What is the syllabus of Rajasthan Police Constable recruitment?
  • How much salary you will get after selection for the SI post?

But if you already know all these and as we don’t’ want to waste your time so you can directly check the “Rajasthan Police syllabus” from here.

Now, let’s get started and get deeper into the topic.


Like you aspirants are aware that Uttar Pradesh Police Recruitment & Promotion Board [in short Rajasthan Police] has recently notified that the recruitment process for the 5000 Rajasthan Police Constable post starts from the month Aug/Sep of this year.

Rajasthan Police will release the official notification of the Rajasthan Police Constable 2020 vacancy very soon. This is a great opportunity for the candidates looking for government jobs in Uttar Pradesh state police.

As you know the first step to start preparation for any exam is to go through the syllabus and understand exam patterns and then following it with an organized study plan.

All the candidates who are going to appear for the Rajasthan Police 2020 examination can check the study material provided on this page of Pravesh Result.

Here we have shared Rajasthan Police Constable updated exam syllabus as well as exam pattern on this page for the candidate’s easy reference.

You can also download the new Rajasthan Police Constable syllabus & exam pattern PDF from here and can boost your preparation strategy to perform well in the Rajasthan Police Constable 2020 written examination.

Candidates this post is going to be a little longer as we are providing you the detailed syllabus of Rajasthan Police Constable exam, but you can jump to the section of your interest.

For your easy reference, we are providing the table of important contents in this post.

Table of Contents

Rajasthan Police Constable 2020 | Exam Details

Rajasthan Police will release the official notification for the Rajasthan Police vacancy. The online application will be invited for the Rajasthan Police 2020 recruitment exam after the official notification is out. 

Read this article to know about Rajasthan Police Constable 2020 vacancy important dates, selection procedure, eligibility, PET, PST, syllabus, how to apply, and more important information.

Candidates interested in the following vacancy & full fill all the recruitment eligibility are requested to carefully read the full notification & submit their online application before the given deadline through the direct link provided below so that you don’t miss this chance.

Stay connected with us we will give you all the further updates related to this Vacancy.

Conducting Organization Rajasthan Police 
Post Name Constable
Download Admit Card / Check Exam District Click Here
Download Exam Notice Click Here
Application Mode   Online
Download Revised Notification Click Here
Download Notification Click Here
Official Website Click Here

Rajasthan Police Constable 2020 | Selection Procedure

Candidates applying for the posts of UP SI Test will be selected based on the following criteria:
Selection Procedure

  • Offline Written Examination
  • Documentation & Physical Standard Test (PST)
  • Physical Efficiency Test (PET)
  • Medical Test
 

BPSSC Bihar Police SI की एक नई भर्ती आ गयी है 

Last Date:- 24 Sep 2020

Rajasthan Police Constable 2020 | Syllabus & Exam Pattern

If you are going to appear the written exam of the Rajasthan Police for the vacancies of the UPP Sub-Inspector posts then you have to check the Rajasthan Police Constable Syllabus 2020 and Rajasthan Police Constable Exam Pattern 2020 to make a perfect strategy for your exam preparation.

Rajasthan Police Constable syllabus and exam pattern help to get an idea about the difficulty level of exam and type of questions asked in the exam.

Rajasthan Police will select only deserving and talented candidates for the Rajasthan Police Constable post.

So you have to improve your subject knowledge and skills to solve as many questions as you can in the exam in the given duration.

Nowadays as competition increasing with time, so to clear the exam students must start the preparation with a solid study plan.

The important step for creating a good study plan is to go thoroughly with the latest exam pattern and detailed syllabus of the respective exam.

So, in this article, we have provided the detailed Rajasthan Police Constable 2020 Syllabus with the latest exam pattern which will help you to boost your preparation strategy.

Rajasthan Police Constable 2020 | Exam Pattern

भर्ती हेत॒ पात्रता/योग्यता/छूट :

  • अभ्यर्थी भारत का नागरिक या नेपाल या भूटान का प्रजाजन/नागरिकि होना चाहिए.
  • अभ्यर्थी को देवनागरी लिपि में हिन्दी लेखन का व्यावहारिक ज्ञान तथा राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान होना आवश्यक है.

न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता :

क्रम. स. जिला/यूनिट/वटालियन न्युनतम शैक्षणिक योग्यता
1. जिला पुलिस / इन्टेलीजेंस मान्यता प्राप्त स्कूल/परीक्षा बोर्ड से सेकण्डरी या दसवीं कक्षा उत्तीर्ण या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण
2. आर.ए सी. बटालियन/महाराणा |प्रताप बटालियन मान्यता प्राप्त स्कूल/बोर्ड से आठवीं कक्षा उत्तीर्ण
3. महाराणा प्रताप वटालियन/पुलिस |दूरसंचार ऑपरेटर

 

भारत में विधि द्वारा स्थापित वोर्ड से हायर सेकण्डरी विज्ञान मय भौतिक शास्त्र

एवं गणित विषय अथवा सरकार द्वारा इसके समकक्ष घोषित कोई अन्य परीक्षा उत्तीर्ण

  • कॉन्सटेबल ड्राईवर पद की पात्रता हेतु आवेदक के पास विज्ञप्ति जारी होने की दिनांक से एक वर्ष पूर्व का बना हुआ स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस (LMV/HMV) होना आवश्यक है.

नोट : जो अभ्यर्थी न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता की निर्धारित परीक्षा में अध्यनरत हैं, ये भी इस भर्ती हेतु आवेदन कर सकते हैं, परन्तु उन्हें शारीरिक दक्षता परीक्षा के समय आवश्यक है. यदि कोई अभ्यर्थी न्यूनतम  शैशणिक योग्यता उत्तीर्ण होने का मूल प्रमाण पत्र/अंक तालिका प्रस्तुत नहीं करता है तो उसे शारीरिक मापतौल में सम्मिलित नहीं किया जाएगा.

शारीरिक मापदण्ड :

राजस्थान पुलिस अधीनस्थ सेवा नियम, 1989 के नियम-4 के अनुसार अभ्यर्थियों की ऊँचाई, सीने का माप एवं वजन निम्नानुसार

होना चाहिए-

सामान्य अभ्यर्थियों के लिए-

पुरुषों के लिए : न्यूनतम ऊँचाई-न्यूनतम 68 सेमी सीना- बिना फुलाये 81 सेमी फुलाने पर 86 सेमी (सीने का कम-से-कम फुलाव 5 सेमी)

महिलाओं के लिए :

ऊँचाई-न्यूनतम 52 सेमी सीना-लागू नहीं बजन- न्यूनतम 47:5 किग्रा.

पहाड़ी एवं बाग जिले के सहरिया आदिवासी क्षेत्रों के अभ्यर्षियों के लिए-

पुरुषों के लिए : ऊँचाई-न्यूनतम ॥60 सेमी सीना- बिना फुलाये. 74 सेमी फुलाने पर 79 सेमी

महिलाओं के लिए : ऊँधाई-न्यूनतम 45 सेमी (सीने का कम-से कम फुलाव 5 सेमी) सीना-लागू नहीं बजन- न्यूनतम 43 किग्रा.

नोट

  • यदि सामान्य क्षेत्र के लिए उपर्युक्त वर्णित शारीरिक मापदण्डों के अनुसार अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के पुरुष अभ्यर्थी उपलब्ध नहीं हो पाते हैं, तो उन्हें ऊँचाई व सीने में 5 सेमी की छूट देय होगी.
  • पहाड़ी एवं आदिवासी क्षेत्र (दोनों शर्तें अनिवार्य) के अभ्यर्थियों के लिए नियम-14(2) राजस्थान पुलिस अधीनस्थ सेवा नियम, 1989 के अन्तर्गत मापदण्ड होंगे,

चिकित्सीय मापदण्ड

  • आम्यर्थी की दोनों आँखों की दृष्टि 6 : 6 बिना चश्मे फे होना अनिवार्य है.
  • अभ्यर्थी मानसिक रूप से जागरूक, सुदृढ़ स्वास्थ्य वाला एवं सभी शारीरिक विकारों, दोषों, रोगों से मुक्त होना चाहिए. अभ्यर्थी मानसिक रुग्णता से ग्रस्त नहीं होना चाहिए.
  • अभ्यर्थी के घुटने आपस में टकराने (Knock Knee), नसे फूली हुई होना (Varicose veins), मैंगापन (Squint), रतौंधी

(Night Blindness), रंग दृष्टि दोष (Colour Blindness), हकलाकर बोलना (Stammering), पैर समतल (Flat foot) या

अन्य कोई बिकृति या कुरूपता (Any other deformity) जो कर्तव्य पालन में बाधक हो; नहीं होनी चाहिए.

नियुक्ति के लिए अयोग्यता

  • किसी भी ऐसे पुरुष उम्मीदवार को जिसकी एक से अधिक जीवित पत्नी हों नियुक्ति के लिए पात्र नहीं माना जाएगा. किसी अभ्यर्थी को इस निवम की कार्यवाही से छूट दी जा सकती है यदि सरकार सन्तुष्ट हो कि ऐसा करने के लिए विशेष आधार है.
  • किसी भी ऐसी महिला उम्मीदवार को जिसने उस पुरुष से विवाह किया है जिसकी पहली पत्नी जीवित है, नियुक्ति के लिए पाव नहीं माना जाएगा. किसी महिला अभ्यर्थी को इस नियम की कार्यवाही से छूट दी जा सकती है यदि सरकार स्तुष्ट हो कि ऐसा करने के लिए विशेष आधार है.
  • ऐसा कोई भी अभ्यर्थी, जिसके दिनांक 0-06-2002 को या उसके पश्चात्‌ 2 से अधिक संतान हों, सेवा में नियुक्ति के लिए पात्र नहीं होगा. परन्तु दो से अधिक बच्चों वाले किसी भी अभ्यर्थी को नियुक्ति के लिए तब तक निर्हित नहीं समझा जाएगा, जब तक कि 06-2002 को विध्यमान उसके बच्चों की संख्या में बढ़ोत्तरी नहीं होती. परन्तु यह और भी जहाँ किसी अभ्यर्थी के पूर्वोत्तर प्रसव से एक ही संतान है, किन्तु पश्चातवर्ती किसी एकल प्रसव से एक से अधिक संतान पैदा होती है, तो संतानों की कुल संख्या की गणना करते समय इस प्रकार एक प्रसव में पैदा हुई संतानों को एक इकाई माना जाएगा. परन्तु यह भी कि किसी अभ्यर्थी की सन्‍्तानों की कुल संख्या की गणना करते समय ऐसी सन्‍्तान की, जो पूर्वोत्तर प्रसव से पैदा हुई हो और निःशक्त हो, गणना नहीं की जाएगी.
  • राजस्थान सरकार के परिपत्र क्रमांक प-6(9) गृह-॥3/2006 दिनांक 22.05 .2006 के अनुसार इस परिपत्र के जारी होने की दिनांक से राजकीय सेवा में नियुक्ति हेतु विवाह पंजीयन करवाया जाना अनिवार्य किया गया है. तत्सम्बन्धी प्रमाण पत्र यथा समय वांछनीय होगा.
  • कोई भी विवाहित/विवाहिता अभ्यर्थी सेवा में नियुक्ति का पात्र नहीं होगा/होगी यदि उसने विवाह के समय कोई दहेज स्वीकार किया हो.
  • भूतपूर्व सैनिकों को देय आयु सीमा में छूट का लाभ लेने हेतु आवेदक को आवेदन-पत्र प्राप्ति की अन्तिम दिनांक तक नियमानुसार सेना से सेवानिवृत्त हो जाना आवश्यक है अन्यथा उन्हें आयु सीमा में लाभ देव नहीं होगा. भूतपूर्व सैनिकों के आश्वितों को भूतपूर्व सैनिकों का लाभ देय नहीं होगा.
  • आयोग/भर्ती बोर्ड अथवा अन्य किसी संस्था द्वारा किसी भी परीक्षा से बंचित (डीबार) किए गए ऐसे आवेदक जिनके बंचित (डीबार) होने की अवधि आवेदन-पन्र प्राप्ति की अन्तिम दिनांक तक समाप्त नहीं हुई है, इस परीक्षा हेतु आवेदन नहीं करें.
  • आपराधिक प्रकरणों में लिप्त/आपराधिक प्रकरणों के तथ्य छुपाने के कारण नियुक्ति से सम्बन्धित प्रकरणों में महानिदेशक पुलिस राजस्थान के परिपत्र क्रमांक |300 दिनांक 28 03,7 में वर्णित निर्देशों के अनुसार कार्यवाही की जाएगी.
  • कानिस्टेबल ड्राइवर पद की पात्रता हेतु आवेदक के पास विज्ञप्ति जारी होने की दिनांक से एक वर्ष पूर्व का बना हुआ स्थाई ड्राइविंग लाइसेंस (LMV/HMV) होना आवश्यक है.

भर्ती हेतु चयन प्रक्रिया

परीक्षा के सभी चरणों के कुल 100 अंक हैं जिनकी गणना निम्नानुसार की जाएगी-

परीक्षा का चरण कानि सामान्य! कानि. चालक कानि. ड्राइवर
लिखित परीक्षा 75 75
शारीरिक दक्षता परीक्षा 15 10
दक्षता परीक्षा लागू नहीं 15
विज्षेष योग्वता (एन सी सी. होमगार्ड प्रमाण पत्र के आधार पर आव॑टित किए जाने वाले अंक 10 लागू नहीं
योग 100 100

 

लिखित परीक्षा

  • अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा कम्प्यूटर आधारित होगी. लिखित परीक्षा की तिथि अलग से समाचार पत्रों/वेबसाइट पर पृथक से प्रकाशित की जाएगी, परीक्षा केन्द्र के सम्बन्ध में आवेदक की कोई प्राथमिकता नहीं होगी तथा न ही कोई आपत्ति स्वीकार होगी.
  • लिखित परीक्षा का प्रश्नपत्र 75 अंकों का होगा. लिखित परीक्षा तीन मागों में वस्तुनिष्ठ (Objective Type) प्रकार की होगी. लिखित परीक्षा का भाग “अ’ “विवेचना एवं तार्किक योग्यता’ के प्रश्नों से सम्बन्धित 30 अंक का, भाग “व” सामान्य ज्ञान, सामान्य विज्ञान, सामाजिक विज्ञान एवं समसामयिक विषयों पर 5 अंक का तथा भाग “स’ राजस्थान के इतिहास, संस्कृति, कला, भूगोल इत्यादि विषयों पर आधारित 30 अंक का होगा.
  • इस परीक्षा में सामान्य व अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 40%, अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 36% तथा ट्राइवल सब प्लान क्षेत्र के स्थानीय अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति अभ्यर्थियों के लिए  30 % अंक एवं बारां जिले के सहरिया आदिम जाति के लिए उत्तीर्णांक 25%, प्रश्न-पत्र के प्रत्येक भाग में अलग-अलग निर्धारित अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा.
  • भाग “अ’ के प्रत्येक प्रश्न का सही उत्तर देने पर 1 अंक प्राप्त होगा तथा इसके किसी प्रश्न का गलत उत्तर देने पर 1/4 अंक काटा जाएगा. भाग “ब’ एवं ‘स’ के प्रत्येक प्रश्न 1/2 अंक के होंगे. इनके किसी प्रश्न का गलत उत्तर देने पर प्राप्त अंकों में से प्रत्येक गलत उत्तर का 1/8 अंक काटा जाएगा.
  • लिखित परीक्षा की सूचना एवं परिणाम वेबसाइट www.police.rajasthan.gov.in पर देखा जा सकेगा एवं सम्बन्धित जिला/बटालियन/वबूनिट के नोटिस बोर्ड पर भी चस्पा की जाएगी. लिखित परीक्षा के सभी भागों के अंक अन्तिम चयन के लिए सम्मिलित किए जाएंगे.

शारीरिक माप-तौल

सम्बन्धित जिला/वूनिट/बटालिवन की वर्गवार रिक्तियों के विरुद्ध लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को शारीरिक माप-तौल व शारीरिक दक्षता परीक्षा हेतु सम्बन्धित जिला/यूनिट द्वारा समाचार पत्रों के माध्यम से सूचित किया जाएगा. भर्ती बोर्ड द्वारा शारीरिक माफ तौल में योग्य पाए गए अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित की जाएगी.

शारीरिक दक्षता परीक्षा

लिखित परीक्षा एवं शारीरिक मापतौल में योग्य पाए गए अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा में सम्मिलित किया जाएगा. अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा में सम्मिलित होने से पूर्व राजकीय चिकित्सक से शारीरिक दक्षता परीक्षा की दौड़ में भाग लेने हेतु शारीरिक रूप से योग्य होने का प्रमाण पत्र सम्बन्धित केन्द्र पर आवश्यक रूप से प्रस्तुत करेगा. उसके उपरान्त ही अभ्यर्थी को शारीरिक दक्षता परीक्षा में सम्मिलित किया जाएगा. महिला अभ्यर्थी जो शारीरिक दक्षता परीक्षा के समय गर्भवती है उनके लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा हेतु पृथक से कोई प्रावधान/अतिरिक्त अवसर उपलब्ध नहीं होगा.

शारीरिक दक्षता परीक्षा के अंकों का विभाजन निम्नानुसार है-

पद दूरी समय अंक
पुरूषों के लिए 05 किमी. 20 मिनट एवं 20 मिनट से कम 15
20 मिनट से अधिक एवं 22 मिनट तक 10
22 मिनट से अधिक एवं 25 मिनट तक 05
महिलाओं के लिए 05 किमी. 26 मिनट एवं 26 मिनट से कम 15
26 मिनट से अधिक एवं 28 मिनट तक 10
28 मिनट से अधिक एवं 30 मिनट तक 05
भूतपूर्व सैनिकों के लिए 05 किमी. 25 मिनट एवं 25 मिनट से कम 15
25 मिनट से अधिक एवं 26.30 मिनट तक 10
26.30 मिनट से अधिक एवं 28 मिनट तक 05
सर्हरिया एवं टीएसपी क्षेत्र के एसी।एसटी 05 किमी. 26 मिनट एवं 26 मिनट से कम 15
26 मिनट से अधिक एवं 28 मिनट तक 10
28 मिनट से अधिक एवं 30 मिनट तक 05

कास्‍टेबल चालक

पद दूरी समय अंक
पुरूषों के लिए 05 किमी. 20 मिनट एवं 20 मिनट से कम 10
20 मिनट से अधिक एवं 22 मिनट तक 07
22 मिनट से अधिक एवं 25 मिनट तक 05
महिलाओं के लिए 05 किमी. 26 मिनट एवं 26 मिनट से कम 10
26 मिनट से अधिक एवं 28 मिनट तक 07
28 मिनट से अधिक एवं 30 मिनट तक 05
भूतपूर्व सैनिकों के लिए 05 किमी. 25 मिनट एवं 25 मिनट से कम 10
25 मिनट से अधिक एवं 26.30 मिनट तक 07
26.30 मिनट से अधिक एवं 28 मिनट तक 05
सर्हरिया एवं टीएसपी क्षेत्र के एसी।एसटी 05 किमी. 26 मिनट एवं 26 मिनट से कम 10
26 मिनट से अधिक एवं 28 मिनट तक 07
28 मिनट से अधिक एवं 30 मिनट तक 05

सहरिया एवं ट्राइवल सब प्लान क्षेत्र की अनु जाति/अनुसूचित जनजनाति की महिला अभ्यर्थियों की दौड़ का मापदण्ड वहीं होगा जो उपर्युक्त तालिका में महिला अभ्यर्थियों के लिए निर्धारित है.

नोट-

  • शारीरिक दक्षता परीक्षा में दौड़ हेतु केवल एक ही अवसर प्रदान किया जाएगा. शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए कोई अपील दायर करने का अवसर देय नहीं होगा.
  • उक्त शारीरिक दक्षता परीक्षा में निर्धारित समय अवधि में दौड़ पूर्ण नहीं करने वाले अभ्यर्थियों को अनुत्तीर्ण मानते हुए भर्ती की अग्रिम प्रक्रिया में शामिल नहीं किया जाएगा. शारीरिक दक्षता परीक्षा में प्राप्त अंक अन्तिम चयन के लिए सम्मिलित किए जाएंगे.

To Get the Latest Post Updates to connect with us.

Candidates should regularly check the official website of the UP Police Sub-Inspector Post Exam or stay connected with us for more updates regarding information about Exam date, Answer Key & Result.

You can Bookmarks this page (By Pressing CTRL +D simultaneously) & get regular latest UP Police SI Post  News Notification.

You can also leave your query regarding Government Jobs Recruitment in the Comment Box we always welcome your reach and try to be responsive.

Final Words

So, Candidates, this is another opportunity in your hand. Put your 100% effort into this examination. Start preparing today so that you leave no doubt in your preparation.

Pravesh Result Team

 

 

 

 

Leave a Reply